Sarkari Vacancy

India Post Payment Bank Recruitment 2024: पोस्ट ऑफिस की नई भर्ती आ गई, ऐसे करे आवेदन


India Post Payment Bank Recruitment :  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में छोटी भर्ती के लिए आदेश जारी किया गया है इस भर्ती के आदेश के तहत इसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर और सीनियर मैनेजर के रिक्त पद निकाले गए हैं। आप भी बेरोजगारी कि वजह से परेशान है और समझ नहीं आ रहा कि कौनसी नौकरी करे या फिर आपकी फील्ड के हिसाब से कोई भर्ती नहीं आई है और बैंक से जुड़ी हुई आप नौकरी करना चाहते है तो बधाई हो यहां यह भर्ती आपके लिए ही है।

India Post Payment Bank Recruitment
India Post Payment Bank Recruitment

अगर आप भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती (IPPB) मैं नौकरी लेना चाहते है और अच्छी खासी सैलरी लेना चाहते है तो यह लेख शांति से अंत तक पढ़ कर इसके फॉर्म को भर देवे। 

India Post Payment Bank Recruitment वेकेंसी के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसे आप नजदीकी ई मित्र के यह जाके या फिर खुद मोबाइल या लैपटॉप से भी इसे भर सकते है। 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कि भर्ती को 20 जुलाई 2024 से प्रारंभ कर दिए गए थे। इसलिए आप ज्यादा समय नहीं चुके है आप इसका आवेदन अभी भी कर सकते है।

इस भर्ती कि अंतिम तिथि पहले 9 अगस्त थी, और अब इसे बढ़ा कर 16 अगस्त कर दी गई है।  आप निर्धारित समय पर इसे भर कर आवेदन कर सकते है. बिना किसी देरी के अगर आप इसे भरना चाहते है तो इसका आवेदन करदे क्योंकि फिर इसके आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। 

India Post Payment Bank Recruitment के लिए आयु सीमा 

IPPB भर्ती कि आयु सीमा नीचे दी गई है उस हिसाब से आप देख कर इसके लिए फॉर्म भर सकते है – 

  • सीनियर मैनेजर के लिए उम्र 26 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए उम्र 32 से 45 रखी गई हैं।
  • डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए उम्र 35 से 55 तक की रखी गई है
  • जनरल मैनेजर के लिए उम्र 38 से 55 वर्ष की रखी गई है।

आप इस बात का ध्यान रखे कि इन आयु वर्ग की सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मान के ही होगी। 

India Post Payment Bank Recruitment के लिए मुख्य दस्तावेज (documents)

इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए यह खास निम्न संलग्न आवश्यक डॉक्यूमेंट चाहिए –

  1. आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस 
  2. मोबाइल नंबर
  3. पैन कार्ड नंबर
  4. फॉर्म 60

पैन कार्ड और फॉर्म 60 दोनों में से एक भी चल जाएगा। 

इन्हे भी पढे

पोस्ट ऑफिस में सरकारी नोकरी बिना परीक्षा दिए ऐसे प्राप्त करे! Post Office Agent Vacancy में आवेदन आज से शुरू

Good न्यूज़! अगर इन्स्ताग्राम और Youtube पर विडियो बनाते हो तो UP सरकार देगी 8 लाख़ महिना, जानिए UP Social Media Policy

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक वेकेंसी के लिए कितना है आवेदन शुल्क ?

India Post Payment Bank Recruitment के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है।

SC/ST PWD वाली कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखा गया है। और आवेदन शुल्क का भुगतान आपकी ऑनलाइन माध्यम से ही करना पड़ेगा। 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती के लिए योग्यता क्या चाहिए? (Eligibility Criteria) 

Manager पदों के लिए इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता गग्रैजुएट(graduate) पास रखी गई है।

अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट है तो आप इस पोस्ट में लोहे योग्यता रखते है। 

इस भर्ती में एक बात का और ध्यान रखे कि इसमें आपको CAIIB Certification ( प्रमाणीकरण ) कि प्राथमिकता की जरूरत भी पड़ सकती है।

अगर आपको योग्यता मिल चुकी है तो आपके पास बड़ी पोस्ट के लिए लगभग 12 साल का अनुभव होना भी जरूरी है अर्थात Banking Opretions मैं।

India Post Payment Bank के लिए आवेदन प्रक्रिया 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती ( IPPB ) को भरना आसान है आप मेरे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें व इस भर्ती के फॉर्म को भरे –

Step. 1

आपको सर्वप्रथम इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट ( IPPB ) पर जाना होगा, उसके पश्चात आपको recruitment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है। 

Step. 2

आपको अब वह पर वेकेंसी की notification दिखाई देगी उसमें दी गई जानकारी check करनी है फिर आपको ऑनलाइन APPLY पर क्लिक करना है 

Step. 3

वहा पर आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी वह Documents के साथ भर देनी या upload कर देनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit बटन पर दबा देना है, और उसका प्रिंट निकल कर संभाल कर रख देना है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

भारत देश में रोजगार मिलना मुश्किल हो रहा है और बहुत लोगो के पास बहुत शिक्षा कि बड़ी योग्यताएं भी होती हैं परंतु उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही। जो व्यक्ति जैसी नौकरी चाहता है वह नौकरी उसे बहुत मुश्किलों से मिलती है। लेकिन आपको आपकी शिक्षा के अनुसार फॉर्म भरते रहने चाहिए और मेहनत करते रहने चाहिए आप भी इस भर्ती के लिए योग्य है या आपके परी जानो में से कोई इस नौकरी के लिए योग्य हे तो इस लेख को ध्यान से पढ़ कर फॉर्म जरूर भरे और आगे शेयर भी करे ताकि दूसरे लोगो का भी भला हो सके। 



Source link

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *