Sarkari Yojana

PMKVY Training Form 2024: फ्री ट्रेनिंग+₹8000 और सर्टिफिकेट ऐसे प्राप्त करे, किसानो के लिए अवसर!


PMKVY Training Form 2024: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को इसलिए शुरू किया गया है, ताकि देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का पूरा अवसर प्राप्त हो सके और वह अपनी आर्थिक स्थिति भी अच्छी करे.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसकी मदद से वह रोजगार लेने के योग्य हो जायेंगे. आपको यह जानकारी भी होनि चाहिए, कि छात्र या व्यक्ति PMKVY फॉर्म को भरने के बाद ही इसके योग्य होगा.

PMKVY Training Form 2024 क्या है?

PMKVY Training का पूरा नाम प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना है. PMKVY Training Form के अंतर्गत छात्र को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही 8000 रुपए भी दिए जाएंगे. यह योजना बेरोजगार युवा जो ज्यादा पढ़े लिखे नही है और उनके घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं है, और नोकरी करना चाहते है, उनके लिए है. इस योजना मै आपको 40 प्रकार का पशिक्षण(skill) सिखाई जायेगी.

PMKVY कि मुख्य जानकारी 

PMKVY का पूरा नाम? प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
PMKVY कब शुरू हुई? यह योजना 2015 में शुरू हुई.
अंतिम तिथि क्या है? 20 सितंबर अंतिम तिथि है.
किन लोगो के लिए है? यह बेरोजगार लोगो के लिए है जिन्हें 40 में से कोई भी स्किल सिखाई जायेगी.

अगर आपके पास पहले से ही कोई स्किल है और आप नौकरी की तलाश मै है या किसी योजना का।लाभ उठाना चाहते है तो इस Big Update: शोचालय बनाने के लिए सरकार देगी 12000, जल्दी ऐसे करे आवेदन Free Sauchalay Yojana 2024 को भी पढ़ सकते है.

PMKVY Training Form Benifits?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के निम्न लाभ और विशेषताएं है-

  • इस योजना में आपको 40 तरीके के प्रशिक्षण SKILLS प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे. जिससे आप किसी भी नोकरी के लिए योग्य हो सकते है.
  • PMKVY training form योजना के लाभ से आपको एक प्रमाण पत्र ( Certificat ) भी मिलेगा.
  • इस योजना की वजह से युवाओं को जोश और आत्मविश्वास आ जाएगा और उनका पर्सनेलिटी और स्किल डेवलपमेंट होगा.
  • इस योजना के तहत युवा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरह को ट्रेनिंग प्राप्त कर पाएंगे.

PMKVY Training Form Eligibility Criteria

अगर आप भी PMKVY योजना मै हिस्सा लेके इसका लाभ लेना चाहते है तो आपके पास यह निम्न प्रकार कि योग्यताएं होनी आवश्यक है –

  • इस योजना में भाग लेने वाला व्यक्त बेरोजगार होना आवश्यक हैं 
  • व्यक्ति या छात्र भारत का निवासी होना चाहिए तभी आप इसका लाभ ले पाएंगे.
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है इससे कम नहीं होनी चाहिए.
  • अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका 10वी और 12वी पास होना आवश्यक हैं.
  • बेरोजगार युवक बेरोजगार ही होना चाहिए ऐसा न हो की वह पहले से ही किसी नौकरी का आनंद ले रहा हे और फिर इसका भी आनंद ले.

PMKVY training form important Documents 

आप अगर यह तक लेख में जुड़े हुए है और आप आपकी जिंदगी के लिए सीरियस है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक अकाउंट 
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. 10वी और 12वी की अंकतालिका
  5. पासपोर्ट साइज का फोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. Email Id

PMKVY Training Form 2024 Apply Process 

आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मै जुड़ने के लिए उत्सुक है, तो आपको इस योजना के फॉर्म को भरना आना चाहिए इसके लिए आपको इस लेख को ध्यान देकर पढ़ना होगा –

Step. 1

अगर आपको पीएमकेवीवाई फॉर्म को भरना है तो आपको सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाना होगा. फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पे स्किल इंडिया लिखें हुए पर क्लिक करना है. फिर आपको बेरोजगार युवक के लिए रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा.

Step. 2

आपको उसपर क्लिक करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा, आपको उसमे सारी पूछी गई जानकारी दर्ज कर देनी है और इसके साथ ही आपको डॉक्यूमेंट्स भी उसके साथ अपलोड करने होंगे.

Step.3

फिर इसके पश्चात आपको उस कैटेगरी को चुनना है जिसका आपको प्रशिक्षण चाहिए है. आप चाहे तो ऑनलाइन भी सिख सकते है.फिर आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाए उसके बाद आपको इसी वेबसाइट से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर देना है.

निष्कर्ष

हमने आपको इस लेख में PMKVY अर्थात प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में बताया है. जिसके अंतर्गत आपको 40 स्किल में से कोई भी स्किल जो आप चुने वह सिखाएंगे. आप चाहे तो इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरह से सीख सकते है. फिर आप किसी भी नोकरी जिसकी आपने स्किल सीखी है, उसके लिए अप्लाई कर सकते है. आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसको आपके परिजनों को भेज के भी उनकी मदद कर सकते है.



Source link

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *